प्रतापगढ़: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मंगलवार को चिलबिला को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया. चिलाबिला क्षेत्र को सील करने से व्यापारियों में खलबली मच गई और छोटे दुकानदार भी परेशान दिखे.
प्रतापगढ़ः चिलबिला बना हॉटस्पॉट, एक किलोमीटर का एरिया सील - corona case in pratapgarh
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चिलबिला इलाके में कोरोना मरीज मिलने के बाद इस क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया.
चिलबिला के इन क्षेत्रों को किया गया सील
डीएम के आदेश पर चौकी इंचार्ज चिलबिला श्याम सुंदर गिरी ने मंगलवार को गलियों में बैरीकेटिंग करायी. इस दौरान चिलबिला चौराहा, बच्चू लाल गली, कोहरोटी गली और महिमा चौधरी गली पूरी तरह से सील कर दी गई. बैरीकेटिंग के बाद आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को जाने की अनुमति दी गई है.
पुलिस कर रही सख्ती
नगर कोतवाली इलाके के चिलबिला के आसपास के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. चिलबिला इलाके में 1 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह सील कर दिया गया है और पुलिस का कड़ा पहरा है. वहीं रोड पर जरूरत के सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. बिना किसी काम के टहलने पर पुलिस लोगों से सख्ती से निपट रही है.