प्रतापगढ़: नगर कोतवाली अंतर्गत ट्रेजरी चौराहे के पास रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद बेकाबू बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वो पान की दुकान में जा घुसा. फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
नगर क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित ट्रेजरी चौराहे के पास गुरुवार की शाम प्रयागराज की ओर से 2 सवारियों को लेकर प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो पर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई. अनियंत्रित बस ने पान की दुकान सहित एक स्कूटी में ठोकर मार दी. घटना में सिटी मोहल्ले के रहने वाले अब्बू जफर नाम के युवक की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि पान दुकान के मालिक छोटेलाल का भी नुकसान हो गया है.