उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद अनूप कुमार का अंतिम संस्कार - कानपुर एनकाउंटर

कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार का उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिले के आला अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

etv bharat
राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार.

By

Published : Jul 4, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह का शनिवार को उनके पैतृक गांव बेलखरी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिले के आला अधिकारियों के अलावा विश्वनाथगंज विधायक आरके वर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार.

शुक्रवार को देर रात कानपुर से शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. इसके बाद शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया. एसपी अभिषेक सिंह और डीएम अमित पाल सहित कई अधिकारियों ने शहीद को कंधा देकर अंतिम विदाई दी. शहीद के पिता ने नम आंखों से मुखाग्नि दी. इस मौके पर अपना दल के विश्वनाथगंज से विधायक आरके वर्मा और जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि कानपुर में बहुत ही दुखद घटना हुई है. अपराधियों ने पुलिस और सरकार को चुनौती देने का काम किया. सभी अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

विश्वनाथगंज विधायक आरके वर्मा.

गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर से और छत पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को मार गिराया था. वहीं 8 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में चल रहा है. शहीद सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंधना चौकी इंचार्ज थे.

इसे पढ़ेः कानपुर एनकाउंटर: शहीद हुआ प्रतापगढ़ का लाल, बेटा बोला- मैं भी पहनूंगा पुलिस की वर्दी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details