जानें...महानायक की किस बात से खुश हुए उनके पैतृक गांव बाबूपट्टी के लोग - amitabh bachchan assured to go native village
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रतापगढ़ जिले में अपने पैतृक गांव बाबूपट्टी आने की इच्छा जताई है. अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार को प्रसारित एपिसोड के दौरान अपनी ये इच्छा जाहिर की थी. उधर, 'बिग बी' के पैतृक गांव बाबूपट्टी आने की खबर के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर है.
अमिताभ बच्चन ने जताई अपने पैतृक गांव बाबूपट्टी जाने की इच्छा
प्रतापगढ़:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रतापगढ़ में अपने पैतृक गांव बाबूपट्टी आने की इच्छा जताई है. KBC के सेट पर उन्होंने बताया कि परिवार में इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 'बिग बी' गांव में स्कूल या अस्पताल भी बनवा सकते हैं. साल 2006 में अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन बाबूपट्टी गांव आयीं थी. जहां उन्होंने 'बिग बी' के पिता हरिवंश राय बच्चन की याद में अपनी सांसद निधि से बनाये गए पुस्तकालय का लोकार्पण किया था.