उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: ADG के सामने पिस्टल नहीं चला सका दारोगा, हाथ उठाकर लगानी पड़ी दौड़ - प्रतापगढ़ पुलिस

प्रतापगढ़ में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश कई थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक दारोगा से पिस्टल चलाने को कहा, लेकिन वे चला नहीं सके. ऐसे में एडीजी ने दारोगा को फटकार लगाते हुए दौड़ लगवा दी.

adg
दौड़ लगाते दारोगा.

By

Published : Jul 20, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में एडीजी के निरीक्षण के दौरान एक दारोगा अपनी पिस्टल से फायर करने में असफल रहा. बता दें कि दारोगा से एडीजी ने फायर करने के लिए कहा, लेकिन उसकी मैगजीन फंस गई और पिस्टल नहीं चल सकी. एडीजी ने दारोगा को फटकार लगाते हुए दौड़ लगवा दी. दोनों हाथ ऊपर किए दारोगा ने दौड़ लगाई. दरअसल, जिले के नोडल अफसर बनाये जाने के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश ने रविवार को मान्धाता थाने का निरीक्षण किया था. उन्होंने इस दौरान खामियां मिलने पर फटकार लगाई और चीजों को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.

एडीजी ने दारोगा से लगवाई दौड़.

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने रविवार को मान्धाता थाने का निरीक्षण किया था. इस दौरान उनका स्वागत गाजे-बाजे के साथ हुआ. एडीजी ने पूरे थाने का निरीक्षण किया, जो भी कमियां मिलीं उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया. एडीजी पहले पुलिस लाइन पहुंचे और फिर मान्धाता थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने अभिलेखों की जांच पड़ताल की. बैरक व फ्लाई सीट का निरीक्षण भी किया. उसके बाद थाने के शस्त्रागार पहुंचे, वहां उन्होंने असलहों का प्रशिक्षण किया. पुलिस कर्मियों से असलाह चलवा कर भी देखा. जांच के दौरान थाने में तैनात दारोगा से पिस्टल चलाने के लिए कहा. धीरे-धीरे दारोगा पिस्टल निकाले, जिस पर एडीजी भड़क गए. जब दारोगा ने पिस्टल चलाई तो मैगजीन फंस गई और पिस्टल नहीं चल सकी. इसके बाद एडीजी और भड़क गए और जमकर फटकार लगाई.

एडीजी ने दारोगा को हाथ ऊपर कर दौड़ने को कहा. आधे घंटे तक दारोगा हाथ ऊपर किए दौड़ते रहे. यह देख मौजूद पुलिसकर्मी भी सहम गए. एडीजी प्रेम प्रकाश ने सभी पुलिस कर्मियों और थानेदारों को चेतावनी दी है कि अपने-अपने असलहे दुरुस्त रखें, जिससे बदमाशों से मुकाबला किया जा सके. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद, सीओ रानीगंज डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी मौजूद रहे.

बता दें, प्रतापगढ़ में एडीजी प्रेम प्रकाश एसपी रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें जिले की कानून व्यवास्था की पुरानी परख है. लगातार पुलिस पर हो रहे हमलों को देखते हुए उन्होंने पुलिस और उनके असलहों को हमेशा दुरुस्त रहने को कहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details