प्रतापगढ़: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे तीन गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी को विधिक कार्रवाई के तहत सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. ये तीनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे. पिछले दिनों जिला पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया था, इसी के तहत इनकी गिरफ्तारी हुई है.
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर और अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के सभी थानों में वांछित गैंगस्टर, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में सोमवार को थाना फतनपुर पुलिस द्वारा कई मामलों में वांछित चल रहे, गैंगस्टर एक्ट के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 84/21, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है.