उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला का गला दबाकर हत्या के बाद लटकाया था शव, खुलासे से हड़कंप - पीलीभीत लेटेस्ट क्राइम न्यूज

न्यूरिया थाना क्षेत्र के रूरा रामनगर गांव में मंगलवार की सुबह घर से बाहर कूड़ा डालने निकली महिला का गांव के बाहर फांसी के फंदे से लटकता शव मिला था. बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है.

etv bharat
फंदे से लटकता मिला महिला का शव

By

Published : Mar 16, 2022, 10:28 AM IST

पीलीभीत:न्यूरिया थाना क्षेत्र के रूरा रामनगर गांव में मंगलवार की सुबह घर से बाहर कूड़ा डालने निकली महिला का गांव के बाहर फांसी के फंदे से लटकता शव मिला था. बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस अब इस मामले में हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है और कई लोगों से पूछताछ की है.

बता दें कि न्यूरिया थाना क्षेत्र के रूरा रामनगर गांव निवासी सूरजपाल की पत्नी जसोदा देवी (28) मंगलवार की सुबह घर के बाहर कूड़ा डालने गई थी. काफी देर तक जब जसोदा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की. इस दौरान गांव के बाहर किरनपाल के खेत में महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें-करंट लगने से युवक की मौत, पिता की मौत के बाद भाई पर थी दो बहनों की जिम्मेदारी

मृतक महिला के परिजनों ने खेत मालिक पर महिला की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था. वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर रात को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पीएम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस अब इस मामले में हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है और कई लोगों से पूछताछ की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details