पीलीभीत:जिले के खाद्य एंव रसद विभाग के गोदामों में खुलेआम धन उगाही का खेल चल रहा है. पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गोदाम का एक बाबू पैसे लेते दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
खाद्य एंव रसद विभाग के गोदाम में उगाही का वीडियो वायरल जानिए पूरा मामला दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो बरखेड़ा ब्लॉक में खाद एंव रसद विभाग के गोदाम का बताया जा रहा है, जहां गोदाम पर तैनात बाबू कोटेदारों से अवैध वसूली करता कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गोदाम पर तैनात बाबू गोदाम प्रभारी के नाम पर कोटेदार से रिश्वत वसूल रहा है. वीडियो में कोटेदार से पैसे लेते दिखाई दे रहा यह शख्स बरखेड़ा के गोदाम पर तैनात बाबू उमाशंकर है, जो खुलेआम कोटेदारों से रिश्वत वसूलता दिखाई दे रहा है.
इस मामले में जब जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह से जानकरी ली गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जाएगी.