उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA लागू होने से दलित वर्ग को हुआ फायदा: अध्यक्ष, यूपी एससी-एसटी आयोग

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि CAA लागू होने से दलित वर्ग को फायदा हुआ है. जो पार्टियां इस कानून का विरोध कर रही हैं, वह दलित विरोधी हैं.

etv bharat
CAA लागू होने से दलित वर्ग को होगा फायदा.

By

Published : Jan 11, 2020, 1:50 AM IST

पीलीभीत: जिले में पहुंचे यूपी एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी बृजलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा विस्थापितों में 75 फीसदी दलित वर्ग के लोग हैं. CAA से दलित वर्ग को विशेष फायदा होगा. जो पार्टियां इस कानून का विरोध कर रही हैं, वह दलित विरोधी पार्टियां हैं.

CAA लागू होने से दलित वर्ग को होगा फायदा.

खास बातें

  • पीलीभीत पहुंचे यूपी एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • पूर्व डीजीपी ने कहा कि CAA से दलित वर्ग को फायदा होगा.
  • उन्होंने कहा कि जो पार्टियां इस कानून का विरोध कर रही हैं, वह दलित विरोधी पार्टियां हैं.
  • विस्थापितों में 75 फीसदी दलित वर्ग के लोग हैं, जिनको विशेष फायदा होगा.

यह कानून नागरिकता छीनने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. जो लोग बांग्लादेश से विस्थापित होकर कलीनगर, माधवटांडा क्षेत्र में आए हैं, उनमें से 75 फीसदी लोग दलित वर्ग से है. उन दलित वर्ग के लोगों से आज हम मुलाकात करेंगे. उनकी परेशानियों को समझेंगे और उनका निदान करेंगे.
बृजलाल, अध्यक्ष, यूपी एससी एसटी आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details