लखीमपुर खीरी/पीलीभीत: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पीलीभीत में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पीलीभीत पहुंचने वाले थे. लेकिन जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचा तो खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर न उतारने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद राजनाथ सिंह हवाई मार्ग से बरेली रवाना हो गए, जहां बरेली के एयरपोर्ट स्टेशन पर हेलीकॉप्टर उतारा गया है. राजनाथ सिंह अब सड़क मार्ग से पीलीभीत पहुंचेंगे और अग्रवाल सभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो पीलीभीत में डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे. बता दें कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां पीलीभीत सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वो सदर इलाके में घर-घर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार के पक्ष में वोट मांगेंगे.
वहीं, लखीमपुर खीरी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के साथ ही शहर के युवराज पैलेस में आयोजित मतदाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. हालांकि पहले वो मां संकटा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद संकटा देवी से सदर चौराहा होते हुए मेन रोड से हमदर्द तिराहा तक दुकानदारों से जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे. वहीं, पीलीभीत की सदर विधानसभा में वोटरों को साधने को डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. इसके बाद शहर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित एक 300 लोगों की जनसभा को संबोधित करने जाएंगे.