उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार दो युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर तो दूसरे वाहन ने रौंदा - हादसे का शिकार

पीलीभीत में समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

etv bharat
दो बाइक सवार युवकों को छोटा हाथी ने रौंदा मौत

By

Published : Mar 23, 2022, 8:08 PM IST

पीलीभीत: जिले में बीसलपुर बिलसंडा हाइवे पर ईटगांव गांव के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए. इसके बाद पीछे से आ रहे छोटा हाथी (लोडर वाहन) ने दोनों युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवक बीसलपुर से दवाई लेकर वापस लौट रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

बुधवार को शाम छः बजे शाहजहांपुर के थाना निगोही के गांव तालगांव निवासी कल्यान मौर्य का पुत्र विनोद कुमार (22) और इसी गांव के अलखनाथ का पुत्र अमित कुमार (25) एक ही बाइक पर सवार होकर बीसलपुर की ओर से वापस लौट रहे थे. वह दोनों गांव ईटगांव के समीप ही पहुंच पाए थे कि सामने से आ रही पिकअप का पहिया पंचर हो गया, जिससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बाइक को टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ेंःटेंट का सामान लेकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, दो की मौत

बाइक सवार दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए. वहीं पीछे से आ रहे छोटा हाथी (लोडर वाहन) ने सड़क पर पड़े दोनों युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के घरों पर सूचना भिजवाई, जिसके बाद मृतकों के परिजन मौके पर आए और उनकी मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरने के उपरांत दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए. मृतक युवकों के परिजनों का कहना है कि दोनों युवक बीसलपुर दवाई लेने गए थे, जो दवाई लेकर वापस लौट रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. बिलसंडा थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details