उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर बच्चों के साथ देखी गई बाघिन, राहगीर बनाने लगे वीडियो - पीलीभीत टाइगर रिजर्व

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीटीआर (पीलीभीत टाइगर रिजर्व) अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. इसको साथ ही टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को अक्सर वन्यजीवों के दीदार हो जाते हैं. कई बार बाघ भी चहलकदमी करते हुए पर्यटकों के सामने आ जाता है. इस बार पर्यटकों ने बाघिन और उसके शावकों को चहलकदमी करते हुए देखा है.

सड़क पर घूमती बाघिन और उसके शावक.
सड़क पर घूमती बाघिन और उसके शावक.

By

Published : Mar 24, 2021, 12:27 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 6:58 AM IST

पीलीभीतः पीटीआर (पीलीभीत टाइगर रिजर्व) अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. इसको साथ ही टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को अक्सर वन्यजीवों के दीदार हो जाते हैं. कई बार बाघ भी चहलकदमी करते हुए पर्यटकों के सामने आ जाता है. इस बार पर्यटकों ने बाघिन और उसके शावकों को चहलकदमी करते हुए सड़क पर देखा तो वे वाहनों को रोक कर वीडियो बनाने लगे.

सड़क पर शावकों के साथ घूमती बाघिन.
सड़क पर देखी जा रही बाघिन की चहल कदमी
पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र से खटीमा जाने वाली रोड पर इन दिनों बाघिन की चहल कदमी देखी जा रही है. बाघिन का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें बाघिन अपने दो शावकों के साथ सड़क पर पार करती हुई दिखाई दे रही है. बाघिन को सड़क पर देख कुछ राहगीरों के पसीने छूट गए तो कई राहगीर वाहनों से उतर कर बाघिन के कुनबे का वीडियो बनाने लगे. बहुत देर तक बाघिन की चहल कदमी से यातायात प्रभावित रहा. सड़क से गुजरकर बाघिन शावकों के साथ जंगल की ओर चली गई.
चूका में घूमता बाघ.
चूका में भी हुए बाघ के दीदार सामने आया वीडियो
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन की दृष्टि से विकसित कराए गए चूका पिकनिक स्पॉट के आसपास भी बाघ की चहलकदमी दिखाई दे रही है. यहां बाघ की चहल कदमी का एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में पर्यटन का लुफ्त उठाने आए पर्यटकों ने इस बाघ का वीडियो बनाया है. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि वायरल वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व से गुजरकर खटीमा जाने वाली रोड का है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details