उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वनकर्मियों पर बाघ ने किया हमला, पिंजरा लगाते समय किया अटैक - पीलीभीत समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में रविवार को पिंजरा लगाते समय बाघ ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले से वनकर्मी बाल-बाल बच गए.

टाइगर पिंजरा
टाइगर पिंजरा

By

Published : Dec 27, 2020, 8:56 PM IST

पीलीभीतः जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के शाहगढ़ इलाके में टाइगर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाते समय वन कर्मियों पर टाइगर ने हमला कर दिया. हालांकि, बाघ के इस हमले से वनकर्मी बाल-बाल बच गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

वन विभाग की टीम पर बाघ ने किया हमला

ग्रामीणों में दहशत
पूरनपुर इलाके के शाहगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक बाघ घूम रहा है. बताया जा रहा है कि, बाघ ने कई बार मवेशियों को अपना निवाला बनाया. जिसकी वजह से ग्रामीणों दहशत है.

नदी किनारे लगा रहे थे पिंजरा
ग्रामीणों को बाघ से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए नदी पिंजरा लगा रहा था. तभी टाइगर ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया. हालांकि, इस दौरान वनकर्मी अपनी सूझ-बूझ से बाल-बाल बच गए. इस घटना की सूचना जब वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो वे भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details