पीलीभीत: जनपद में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जनपद में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच चुकी है, जिसमें से 34 केस अभी एक्टिव हैं.
पीलीभीत में 3 व्यक्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 38
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आए. ये तीनों व्यक्ति कुछ दिनों पहले गैर जनपदों से वापस लौटे थे. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.
तीन व्यक्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव
तीन व्यक्ति पाए गए पॉजिटिव
जनपद में करोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को तीन नया केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इन संक्रमित युवकों में से एक युवक चार दिन पहले मुंबई से वापस लौटा था. वहीं दो लोग हरियाणा से वापस आए थे. इन तीनों को संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं जांच की रिपोर्ट आने पर तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.