उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट, 3 लोग घायल - gang war in pilibhit

यूपी के पीलीभीत जिले में पुरानी रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. घायल में एक महिला भी शामिल है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल महिला.
घायल महिला.

By

Published : Jul 8, 2020, 7:31 PM IST

पीलीभीत:जनपद की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इसमें महिला समेत 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चठिया सेवाराम के रहने वाले अजीत कुमार अपने माता-पिता के साथ खेत पर जा रहे थे. वहीं पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया, जिसमें 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अजीत कुमार ने बताया कि वह लोग रास्ते से होकर खेत की ओर जा रहे थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: घर में घुसा मगरमच्छ, देखें लाइव वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details