उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पुलिस की डायल 100 पलटने से मासूम समेत तीन की मौत

पीलीभीत में डायल 100 की गाड़ी पलटने से घायल सिपाही की मौत हो गई. पीलीभीत पुलिस लाइन में समस्त पुलिसकर्मियों ने सिपाही को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस घटना में 10 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुलिसकर्मियों ने दी सिपाही को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 7, 2019, 11:56 AM IST

पीलीभीत: डायल 100 की गाड़ी पलटने से घायल सिपाही की मौत हो गई. पीलीभीत पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, एएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. घटना के दौरान सभी घायलों को हायर सेंटर इलाज के लिए बरेली भेज दिया गया था.

इलाज के दौरान मुजरिम किशनलाल और कुछ ही समय बाद पुलिसकर्मी धर्मेंद्र पाल की मौत हो गई. घटना के दिन गाड़ी की चपेट में आ जाने से 10 साल के मासूम की भी मौत हो गई थी. मामले में मासूम मृतक के परिजनों ने पुलिस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

पुलिसकर्मियों ने सिपाही को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
क्या था मामला
  • बीते 2 जुलाई को सुबह यूपी 100 की गाड़ी 2 मुजरिमों को लेकर लौट रही थी.
  • तेज रफ्तार में होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • इलाज के दौरान मुजरिम किशनलाल और पुलिस कर्मी धर्मेंद्र पाल की मौत हो गई.
  • धर्मेंद्र पाल के पार्थिव शरीर को पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर समेत सभी पुलिसकर्मियों ने श्रद्धाजंलि दी.
  • 10 साल का मासूम मृतक ग्राम चंदोई का रहने था.
  • मासूम मृतक के परिजनों ने पुलिस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है.

2 जुलाई को पुलिस के वाहन पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. जिसमें 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे, इलाज के दौरान एक जवान कि मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
-धर्म सिंह मार्छल, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details