उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी रेंजर के घर पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का जेवर लेकर फरार बदमाश - pilibhit latest news in hindi

पीलीभीत में डिप्टी रेंजर के घर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर हजारों की नगदी समेत लाखों का जेवर लेकर फरार हो गए है. डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

डिप्टी रेंजर के घर चोरों ने बोला धावा
डिप्टी रेंजर के घर चोरों ने बोला धावा

By

Published : May 6, 2022, 2:09 PM IST

पीलीभीत: जनपद में चोरों ने डिप्टी रेंजर के घर धावा बोल दिया. जिले के बीसलपुर नगर स्थित मित्तल कॉलोनी में वन विभाग के डिप्टी रेंजर के घर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर घर से हजारों की नगदी समेत लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. डिप्टी रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

डिप्टी रेंजर के घर चोरों ने बोला धावा

जिले के बीसलपुर नगर स्थित मित्तल कॉलोनी में गुरुवार को बदमाशों ने डिप्टी रेंजर के घर चोरी की है. डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात में छत पर सो रहे थे. तभी चोरो ने मौके का देखकर घर में धावा बोल दिया. उनकी पत्नी ने सुबह देखा कि घर की हालत सामन्य नहीं थी. तब पता चला कि घर में चोरी हुई है. अवनीश कुमार ने देखा कि घर से हजारों की नगदी और लाखों के जेवर गायब है. तभी उन्होंने पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी.

यह भी पढें : नाबालिग बेटी से 15 दिनों तक रेप करता रहा कलयुगी बाप, विरोध पर पत्नी को दिखाया कट्टा

डिप्टी रेंजर ने बीसलपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी. उसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया है कि डिप्टी रेंजर के द्वारा घर में चोरी के मामले की तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है और जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details