उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोल्ट्री फार्म मालिक की धारदार हथियार से हत्या, रेलवे लाइन किनारे खून से लथपथ मिला शव

पीलीभीत जिले में शनिवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आयी. अपराधियों ने एक पोल्ट्री फार्म मालिक की हत्या कर दी. शख्स का शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा हुआ था. शव पर कई जगह धारदार हथियार के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रेलवे लाइन किनारे खून से लथपथ मिला शव
रेलवे लाइन किनारे खून से लथपथ मिला शव

By

Published : Nov 6, 2021, 9:42 PM IST

पीलीभीत : पीलीभीत जिले में शनिवार को दर्दनाक वारदात सामने आयी. शाम करीब 7 बजे तगादा करने के लिए निकले एक पोल्ट्री फार्म मालिक की हत्या कर दी गई. गर्दन समेत शरीर पर चोट के निशान देख धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है. शख्स का शव उसके घर से करीब आधा किमी दूर चीनी मिल पुलिस चौकी के पास शाहजहांपुर रेलखंड के किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. शव के पास ही खून से लथपथ बाइक भी पड़ी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी के निवासी यूनुस ने बताया कि उनके भाई इकबाल (30 वर्ष) पुत्र मोहम्मद कमर सकलैनी पोल्ट्री फार्म चलाते थे. पोल्ट्री फार्म मानपुर गांव में कटना पुल के पास है. रोज की तरह शनिवार सुबह भी इकबाल घर से पोल्ट्री फार्म पर गए. वहां कामकाज निपटाया. उसके बाद दोपहर बाद गुलेंदा गांव में पेमेंट लेने के लिए बाइक से गए थे. उसके बाद से इकबाल का कोई पता नहीं लग सका. शाम करीब 7 बजे के आसपास चीनी मिल पुलिस चौकी के पास शाहजहांपुर रेलखंड के किनारे उनका शव पड़ा मिला. गर्दन, चेहरे समेत शरीर पर कई जख्म थे. बाइक चंद कदम दूर पड़ी थी, उसमें भी खून लगा हुआ था. राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.

मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीड़ित परिवार को सूचना दी. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. कुछ ही देर में परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. हत्या का पता लगते ही परिवार के साथ सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर लोग हंगामा करने लगे. वहीं, भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई बार नोकझोंक भी हुई.

इसे भी पढ़ें-अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

भीड़ को देखते हुए बीसलपुर के अलावा बरखेड़ा, दियोरिया कलां और बिलसंडा से भी पुलिस बल बुला लिया गया. सीओ प्रशांत सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिवार वालों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. हालांकि पुलिस को अभी पीड़ित परिवार वाले कोई रंजिश की बात नहीं बताए हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसकी शादी दो माह पूर्व पूरनपुर में हुई थी. बीसलपुर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया गया है. प्रकरण की जांच चल रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details