उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीओ डूडा अधिकारी पर भड़के डीएम, मांगा लिखित जवाब - प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर डीएम पुलकित खरे ने पीओ डूडा से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम के इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना

By

Published : Dec 18, 2020, 5:30 PM IST

पीलीभीत:डीएम पुलकित खरे इन दिनों जिले के अधिकारियों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से जुड़ी एक पत्रावली में कई तरह की लापरवाही पाई गई है. जब पत्रावली डीएम के पास पहुंची, तो पत्रावली की जांच में कई तरह की कमियां निकलीं, जिसमें नगरीय विकास अभिकरण डूडा और वरिष्ठ कोषाधिकारी के हस्ताक्षर ही नहीं थे और न ही संबंधित अधिकारियों से पत्रावलियों का परीक्षण ही कराया गया था.

बिना अनुमति के छोड़ देती थीं मुख्यालय

यह बात भी सामने आई है कि बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के प्रतिदिन परियोजना अधिकारी (पीओ डूडा) मुख्यालय छोड़कर अपने गृह जनपद बरेली चली जाती हैं. इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं. बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने को मना करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. डीएम ने इसे कर्तव्य के प्रति बड़ी लापरवाही माना और इस बार कड़ी चेतावनी भी दी.

2 दिन में मांगा स्पष्टीकरण

प्रधानमंत्री आवास योजना की पत्रावली में लापरवाही और मुख्यालय छोड़कर अपने गृह जनपद बरेली जाने की अनुशासनहीनता पर डीएम पुलकित खरे ने दो दिन के अंदर परियोजना अधिकारी (पीओ डूडा) से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी देते हुए पीलीभीत जिला अधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि नोटिस देकर दो दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details