पीलीभीत:जिले में कोरोनावायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते पूरे मलेरिया विभाग को सील करने की तैयारी की जा रही है. जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 90 पहुंच गई है. जिसमें 57 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अभी 43 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.
पीलीभीत: जिला अस्पताल का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव - पीलीभीत जिला अस्पताल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पीलीभीत जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद विभाग को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. इस प्रकार जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 पहुंच गई है. वहीं अब 43 एक्टिव केस जिले में हैं.
जिला अस्पताल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
मलेरिया विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. वहींं आगे का प्रोसेस भी अपनाया जा रहा है.
- चंद्र मोहन चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी