उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: जिला अस्पताल का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद विभाग को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. इस प्रकार जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 पहुंच गई है. वहीं अब 43 एक्टिव केस जिले में हैं.

pilibhit news
जिला अस्पताल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 10:42 AM IST

पीलीभीत:जिले में कोरोनावायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते पूरे मलेरिया विभाग को सील करने की तैयारी की जा रही है. जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 90 पहुंच गई है. जिसमें 57 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अभी 43 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

जिला अस्पताल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
जनपद के पुराने जिला अस्पताल में मलेरिया विभाग में लोगों का इलाज किया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते पुराने जिला अस्पताल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों को रखा जा रहा है. जिसमें मलेरिया विभाग में ड्यूटी पर तैनात युवक कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों को लाने वाली एंबुलेंस को सैनिटाइज करने का काम करता था. बीते दिन युवक ने स्वेच्छा से कोरोना वायरस की जांच कराई. जांच कराने पर युवक की बीती देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिससे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. फिलहाल मलेरिया विभाग को सीज करने की तैयारी आला अधिकारी की ओर से की जा रही है.

मलेरिया विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. वहींं आगे का प्रोसेस भी अपनाया जा रहा है.
- चंद्र मोहन चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details