उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण हादसाः गन्ने से भरा ट्रक बाइक पर पलटा, पिता-पुत्र की मौत - पीलीभीत में ट्रक पलटा

यूपी के पीलीभीत में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक ओवरलोडेड ट्रक बाइक पर गिर पड़ा. जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है ट्रक की चपेट में कई अन्य लोग भी आ गए हैं.

गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक बाइक पर पलटा
गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक बाइक पर पलटा

By

Published : Nov 27, 2020, 5:22 PM IST

पीलीभीतःजनपद में लगातार हो रहे रोड एक्सीडेंट चिंता के विषय बनते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिलसंडा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई. परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया.

ट्रक के नीच दबे कई लोग.

ट्रक के नीचे राहगीर भी दबे
बिलसंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मवैया के पास एक गन्ने भरा ओवरलोडेड ट्रक साइड में चल रही बाइक पर पलट गया. ट्रक पलटने से बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रक के नीचे दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि कई अन्य लोग भी ट्रक की चपेट में आये हैं.

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक एकाएक बाइक पर गिर पड़ा. वहीं ट्रक की चपेट में बाइक सवार के अलावा कुछ राहगीर भी आ गए हैं. जिनमें से पुलिस ने कई को सर्च ऑपरेशन के दौरान निकाल लिया है. पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details