उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: BJP विधायक के भांजे को सिपाही ने अगवा कर पीटा, FIR दर्ज - बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत के भांजे के साथ लूटपाट

पीलीभीत जिले के बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत के भांजे को अगवा कर पीटने और उसके साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है. विधायक की तहरीर पर आरोपी सिपाही समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बीजेपी विधायक के भांजे को सिपाही ने अगवा कर पीटा.

By

Published : Sep 14, 2019, 2:19 PM IST

पीलीभीत:बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत के भांजे को अगवा कर लूटने का मामला सामने आया है. मामूली सी बात पर अपने आप को डीएम का गनर बताने वाले सिपाही ने दोस्तों के साथ मिलकर बीजेपी विधायक के भांजे को अगवा कर बेरहमी से पीटा और उसके साथ लूटपाट की. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने सिपाही समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

मामले की जानकारी देते बीजेपी विधायक.
क्या है पूरा मामलाबरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत का भांजा ऋषभ सब्जी लेने के लिए बाजार निकला था. उसी दौरान मंडी गेट के पास खड़े सिपाही मोहित गुर्जर, जो खुद को डीएम का गनर बता रहा था, उससे किसी मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर सिपाही मोहित गुर्जर अपने साथियों के साथ मिलकर विधायक के भांजे ऋषभ को पीटने लगा और फिर अगवा कर उसे नेहरू पार्क के पीछे ले गया.

ये भी पढ़ें:-पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरदोई ब्रांच नहर में मिला बाघ का शव, विभाग में मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही विधायक किशन लाल राजपूत ने अपने भांजे के अगवा होने की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. विधायक भी पुलिस के साथ भांजे को ढूंढने निकले. उसी दौरान एक गाड़ी में विधायक के भांजे को देखा गया. तब पुलिस ने पीछा कर भांजे को बचाया.

ये भी पढ़ें:-साले ने अमेरिका में बैठे जीजा से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, भांजे को मौत के घाट उतारने की दी धमकी

विधायक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद और 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमारा भांजा शाम के समय सब्जी लेने के लिए बाहर निकला था. उसी दौरान मंडी गेट के पास खुद को डीएम का गनर बताने वाले सिपाही से उसकी नोकझोंक हुई. जिस पर उन लोगों ने हमारे भांजे को बुरी तरह पीटा और अगवा कर उसके साथ लूटपाट की.
- किशन लाल राजपूत, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details