पीलीभीत:जिले में गेहूं के दो एकड़ खेत में आग लग जाने के कारण खड़ी फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने स्मैकियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर पहुंची.
पीलीभीत: गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, स्मैकियों पर आरोप - wheat crop caught fire news
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गेहूं की फसल में आग लगने के कारण फसल जल कर राख हो गई. ग्रामीणों ने स्मैकियों पर खेत में आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं फायर बिग्रेड के समय पर न पहुंचे पर भी नुकसान होने की बात कही है.
मामला जिले के थाना अमरिया के मुडलिया का है, जहां गौसू गांव के एक गेहूं के खेत में आग लग गई. ग्रामीणों ने काफी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक नौ बीघे जमीन पर लगी सारी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.
किसानों ने ट्रैक्टर से आसपास के खेत जोतकर आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब पहुंची तो किसानों ने आग पर काबू पा लिया था. किसानों का कहना था कि हर साल क्षेत्र में आग से काफी नुकसान होता है. फायर बिग्रेड पीलीभीत से आती है, जिसमें काफी समय लगता है.