पीलीभीत:जिले की पुलिस के ऊपर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर देने का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के जवानों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस ने 5 नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पीलीभीत: दबंगों ने कॉन्स्टेबलों को पीटा, 10 पर FIR - पीलीभीत में पुलिस टीम पर हमला
जनपद में दबंगों ने दो पुलिस कॉन्स्टेबलों पर हमला कर अधमरा कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मामला जनपद पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर पूरनपुर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजन तोमर और अक्षय तोमर रात में गश्त करने के लिए थाने से आसाम चौराहे के लिए निकले थे. तभी रास्ते में तीन लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. कॉन्स्टेबल अक्षय तोमर और राजू तोमर जब उनको ऐसा करने से रोका. जिस पर तिलमिलाये आकाश नाम के दबंग ने अपने 8-10 अन्य साथियों को बुलाकर पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. दबंगों ने पुलिसकर्मियों को कुछ इस कदर मारा कि पुलिसकर्मी अधमरे हालत में रोड पर पड़े रहे.
नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पूरनपुर पुलिस ने आकाश, प्रेम, विकास, प्रवीण और मधुबन समेत पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें सभी दबंग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बेखौफ घूम रहे हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए पूरनपुर सीईओ प्रमोद यादव ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ दबंगों ने मारपीट की है. इसमें 5 नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.