उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पुलिस की बड़ी लापरवाही, कब्र खोद सात माह बाद होगा पोस्टमार्टम - कब्र खोदकर शव का पोस्टमार्टम

पुलिस महकमे की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की बात नहीं सुनी. जिलाधिकारी ने पीड़ित पक्ष की गुहार सुनकर तत्काल कब्र खोदकर पोस्टमार्टम के आदेश दिए.

पीड़ित पक्ष कर रहा इच्छा मृत्यु की मांग

By

Published : Jul 8, 2019, 8:23 PM IST

पीलीभीत : सोमवार को एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है, सात महीने पहले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफनाने का आदेश दे दिया. मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने सत्यता के आधार पर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए.

पीड़ित पक्ष कर रहा इच्छा मृत्यु की मांग

ये है पूरा मामला -

  • 23 नवंबर 2018 को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले साजिद की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी.
  • परिवार जनों ने हत्या का आरोप पास में ही रहने वाले जमाल पर लगाया था.
  • परिवार वालों का आरोप पुलिस से सांठ-गांठ के चलते नहीं हो पाया शव का पोस्टमार्टम.
  • 18 मई 2019 को मृतक के भाई शमशाद ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.
  • न्यायालय ने पूरनपुर कोतवाल को एफआईआर दर्ज कर पोस्टमार्टम कर जांच के आदेश दिए.
  • मुकदमा तो दर्ज कर हुआ पर पोस्टमार्टम नहीं हुआ.

पीड़ित पक्ष ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से पूरे परिवार के लिए इक्षा मृत्यु की मांग की. जिलाधिकारी ने आनन फानन में सत्यता के आधार पर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details