पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाने में मनचले से परेशान दलित छात्रा ने रविवार देर रात को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि स्कूल जाते वक्त मनचले छात्रा को परेशान करते थे.
पीलीभीत: राह चलते मनचला करता था परेशान, दलित छात्रा ने फांसी पर लटकर दे दी जान
11:28 July 25
दलित छात्रा ने की खुदकुशी
आरोप है कि गांव का ही रहने वाला एक युवक (21) छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करता था. छात्रा के परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया. लेकिन, वह नहीं माना. लगातार छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने रविवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें:पीलीभीत: इंजन फटने से दो किसानों की मौके पर मौत, खेत पर कर रहे थे सिंचाई
स्कूल के आसपास मनचलों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिले भर में पुलिस द्वारा एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया है. जो स्कूल जाते-आते समय छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है. लेकिन, एंटी रोमियो स्क्वॉड की इस लापरवाही के चलते एक छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी. उधर, मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप