पीलीभीत : जागरण में आये बच्चे सोनू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मामले में मृतक का सगा मौसा ही उसका कातिल बताया गया है. साथ ही घटना के पीछे बच्चे के मौसा का उसकी मां से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है.
पीलीभीत : प्यार चढ़ा परवान तो ले ली मासूम की जान - पीलीभीत न्यूज
जिले के चर्चित सोनू हत्याकांड का पुलिस ने आखिर खुलासा किया है. बताया गया कि प्रेम संबंध को पूरा करने के लिए बच्चे के मौसा ने ही उसकी हत्या कर दी थी. सोनू की मां राजेश्वरी की उसके मौसा से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है.
मौसा ने ही की थी 8 साल के सोनू की हत्या
क्या है पूरा मामला?
- रविवार को थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम सिखलापुर में 8 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई.
- मामले में मृतक बच्चे का मौसा ही उसका कातिल निकला.
- बच्चे की मां का अपनी ही बहन के पति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे जानकर उसके पति की बीमारी से मौत हो गई.
- प्रेम प्रसंग को सफल बनाने के लिए मौसा महेश ने सोनू की हत्या कर दी.
- पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सोनू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. उसका मौसा महेश उसकी मां राजेश्वरी को अपने साथ रखना चाहता था, जबकि महिला के ससुरालीजन इसका विरोध कर रहे थे. इसलिए उन्हें फंसाने के लिए महेश ने सोनू की हत्या कर दी.
- मनोज सोनकर, पुलिस अधीक्षक