पीलीभीत:वन्य जीव संरक्षण के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को बुलाया गया था, लेकिन जिलाधिकारी नहीं पहुंचे. वहीं यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि की गैर मौजूदगी में भी संचालित होता रहा.
पीलीभीत: वन्य जीव समापन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिलाधिकारी, खाली पड़ी रही कुर्सी, चलता रहा कार्यक्रम
पीलीभीत टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित किए गए वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बुलाए गए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव इस समापन समारोह में नहीं पहुंचे, जो चर्चा का विषय बना रहा.
वन्य जीव समापन कार्यक्रम.
जानें पूरा मामला-
- 1 से 7 अक्टूबर तक मनाए गए वन्य प्राणी सप्ताह में पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर कई रैलियां कीं.
- इसी के तहत टाइगर रिजर्व ने वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था.
- समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था.
- जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव समापन समारोह में नहीं पहुंचे.
- समापन समारोह बिना मुख्य अतिथि के ही संचालित होता रहा.
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का नहीं पहुंचना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा.
1 से 7 अक्टूबर तक पीलीभीत टाइगर रिजर्व द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया गया. जिसके दौरान कई तरह की रैलियां की गईं. लोगों को जीव जंतु के संरक्षण हेतु जानकारियां दी गईं. आज वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह रखा गया, जिसमें सभी लोगों ने जीव जंतुओं के संरक्षण हेतु अपने अपनी बात रखी.
-एच राजमोहन, फील्ड डायरेक्टर