उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गेंहू खरीद में धांधली, किसानों से मांगी जा रही रिश्वत का ऑडियो हुआ वायरल - farmers of up

पीलीभीत के कलीनगर तहसील में गेंहू सेंटर संचालक और किसान की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गेंहू सेंटर संचालक किसान से रिश्वत मांग रहा है. मामले की भनक लगते ही जिला खाद्य एवं विपडन अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने जांच के आदेश दिए हैं.

गेंंहू की कालाबाजारी.

By

Published : May 5, 2019, 8:04 AM IST


पीलीभीत :कलीनगर तहसील में गेहूं खरीद सेंटर से किसानों से जबरदस्ती रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. मामले पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

गेंंहू की कालाबाजारी.

ऑडियो में सेंटर संचालक विजेंदर सिंह किसान घासीराम से कह रहा है कि बिना किसी खर्च के कोई भी तौल नहीं हो सकती. वहीं घासीराम सेंटर संचालक विजेंदर सिंह से कह रहा है कि आज तक गेंहू तौल के लिए कोई पैसा नहीं दिया.

गेंंहू की खरीद में धांधली

  • कलीनगर तहसील में गेंहू खरीद में हो रहा फर्जीवाड़ा.
  • गेहूं खरीद सेंटर संचालक किसानों से लेते हैं रिश्वत.
  • सेंटर संचालक कॉल पर किसान से मांग रहा है रिश्वत.


वायरल ऑडियो के तहत जांच बैठा दी है और सेंटर संचालक विजेंदर सिंह को जांच के लिए बुलाया गया है.
अविनाश बाजपेयी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details