पीलीभीत:जिला अवैध खनन को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले कई दिनों से लगातार अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीसलपुर में हो रहे अवैध खनन पर खनन माफियाओं पर लगभग 17 लाख का जुर्माना लगाया था, लेकिन बीसलपुर से बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा जिला प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से नाखुश हैं. विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन पर मात्र 17 लाख का जुर्माना बहुत नहीं है, बल्कि इस मामले में इन खनन माफियाओं पर एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए थी.
बीजेपी विधायक नाराज
बीसलपुर में अवैध खनन पर हुई कार्रवाई पर नाखुश बीसलपुर बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा अवैध खनन में दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. क्षेत्र में देवा और कटना नदी के तटों से पिछले कई महीनों से रेत का अवैध खनन हो रहा था. पिछले दिनों ग्राम करकेडा के ग्रामीणों ने विधायक रामसरन वर्मा से मिलकर शिकायत की थी कि गांव में अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी से शिकायत की. शिकायत दर्ज करने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी देवेंद्र मिश्र को इस मामले की जांच करने के लिए भेजा था. जहां पर अवैध खनन पाए जाने पर खनन माफियाओं पर 17 लाख का जुर्माना लगाते हुए ठेके की परमिशन को भी तत्काल निरस्त कर दिया गया था.