उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में अवैध खनन मामला, जिला प्रशासन की कार्रवाई से बीजेपी विधायक नाराज - पीलीभीत समाचार

यूपी के पीलीभीत जिले में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन की इस कार्रवाई से बीसलपुर से बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा नाराज हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई संदेहास्पद है.

etv bharat
बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा

By

Published : Jan 21, 2020, 2:25 PM IST

पीलीभीत:जिला अवैध खनन को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले कई दिनों से लगातार अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीसलपुर में हो रहे अवैध खनन पर खनन माफियाओं पर लगभग 17 लाख का जुर्माना लगाया था, लेकिन बीसलपुर से बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा जिला प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से नाखुश हैं. विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन पर मात्र 17 लाख का जुर्माना बहुत नहीं है, बल्कि इस मामले में इन खनन माफियाओं पर एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए थी.

मीडिया से बात करते बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा.

बीजेपी विधायक नाराज
बीसलपुर में अवैध खनन पर हुई कार्रवाई पर नाखुश बीसलपुर बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा अवैध खनन में दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. क्षेत्र में देवा और कटना नदी के तटों से पिछले कई महीनों से रेत का अवैध खनन हो रहा था. पिछले दिनों ग्राम करकेडा के ग्रामीणों ने विधायक रामसरन वर्मा से मिलकर शिकायत की थी कि गांव में अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी से शिकायत की. शिकायत दर्ज करने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी देवेंद्र मिश्र को इस मामले की जांच करने के लिए भेजा था. जहां पर अवैध खनन पाए जाने पर खनन माफियाओं पर 17 लाख का जुर्माना लगाते हुए ठेके की परमिशन को भी तत्काल निरस्त कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें -पीलीभीत: अवैध खनन पर कार्रवाई, खनन माफियाओं पर 17 लाख का जुर्माना

प्रधान भी हैं शामिल
बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने कहा कि प्रशासन 17 लाख का जुर्माना लगाकर कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करने का काम कर रही है. इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया था, जिसमें मात्र 17 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है, बल्कि इसमें और भी बड़ा जुर्माना लगाया जाना था. साथ ही ग्राम प्रधान और अवैध खनन में आ रहे नामों के लोगों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करनी चाहिए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details