पीलीभीत:देश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. सरकारें लगातार असफल साबित होती जा रही है, इसको लेकर सरकार नए-नए फरमान जारी करती है. जिससे सड़क हादसे कम हो सके. वहीं जिलाधिकारी ने बढ़ते हादसों की संख्या को देख सुरक्षा की दृष्टि से एक फरमान जारी किया है, जिसमें बाइक सवार लोगों को बिना हेलमेट पहने पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.
पीलीभीत: जिलाधिकारी ने जारी किया फरमान, बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल - helmet to take petrol in pilibhit
जिले में सड़क हादसों को देखते हुए जिलाधिकारी ने वैभव श्रीवास्तव ने फरमान जारी किया है. उनका कहना है कि अगर कोई बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने जाएगा तो उसे पेट्रोल नहीं मिलेगा.
बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल.
पेट्रोल पंप पर कड़े निर्देश जारी
- जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप पर कड़े निर्देश जारी किए हैं.
- पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को बुलाकर एक बैठक की.
- बैठक के दौरान लगातार हो रहे सड़क हादसे पर विचार-विमर्श किया.
- जिसपर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सड़क हादसों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए एक फरमान जारी किया.
- जिलाधिकारी ने कहा कि कि जो कोई भी बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने जाएगा, उसे पेट्रोल नहीं मिलेगा.
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अपने इस फरमान के तहत जिले के सभी पेट्रोल पंप वालों की सख्त आदेश देते हुए कहा कि बिना हेलमेट पहने वालों को पेट्रोल मत दें, और इस नियम का कड़क रूप से पालन करें.