उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 54 - पीलीभीत में कोरोना केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में पीलीभीत में कोरोना के 11 नए केस सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है.

new 11 corona positive case in pilibhit
पीलीभीत में कोरोना के 11 नए केस

By

Published : Jun 18, 2020, 7:24 PM IST

पीलीभीत:जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ रहा है. गुरूवार को जिले में एक साथ कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है. वहीं जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है.

जिले में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित पाए गए
पीलीभीत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरूवार को एक साथ 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट है. यह सभी मरीज कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से शिकार हुए हैं. सभी मरीज जनपद के रहने वाले ही हैं. इनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, बल्कि यह अपने ही घर में रहकर ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से शिकार हुए हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 54
जनपद में एक साथ 11 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संख्या 101 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की 54 पहुंच चुकी है. बाकी मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस जा चुके हैं. एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.


जिल में एक साथ 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है, जबकि 54 एक्टिव केस हैं
-डॉ. सीमा अग्रवाल, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details