उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार मेले में युवाओं को मिलेंगे नए अवसर - वृहद रोजगार मेला मुजफ्फरनगर

कौशल मिशन के तहत होने वाले वृहद रोजगार मेले के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को अधिकारियों और प्रतिनिधियों को निर्देषित किया गया. अधिकारियों को मेले में युवाओं को रोजगार देने के लिए कहा गया.

अधिकारियों को दिए निर्देश
अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Jan 9, 2021, 8:39 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को अधिकारियों और प्रतिनिधियों को निर्देषित किया गया. वृहद रोजगार मेले में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कराकर लाभान्वित किया जाये. 15 जनवरी को आयोजन के सम्बन्ध में फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अंकुर गर्ग, फेडरेशन के उपाध्यक्ष अंकित संघल और आईआईए के प्रतिनिधि विवेक कुमार ने जनपद के अधिकारी जय सिंह यादव, परियोजना निदेशक शिवललित, सहायक निदेशक सेवायोजन और सहायक आयुक्त डॉ. बीएल के साथ बैठक की.

मेले में दी जाए रोजगार की जानकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अलोक यादव ने निर्देशित किया कि रोजगार मेले में जनपद की प्रतिष्ठित इकाइयां प्रतिभाग लेंगी. उत्पादकों की प्रदर्शनी का स्टाॅल लगाकर उनके माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर युवाओं को प्राप्त हो सके. प्रतिष्ठित इकाइयों का सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकृत कराया जाये. जिससे कि इच्छुक प्रशिक्षार्थियों को इकाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

कौशल मिशन के तहत होगा प्रशिक्षण

रोजगार मेले का आयोजन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेज सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर में होगा. रोजगार मेले में उप्र कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से 14 से 35 वर्ग के युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रशिक्षित युवाओं को सेवायोजित कराया जाता है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 से 40 कम्पनियां भाग लेंगी.

आनॅलाइन करवाएं पंजीकरण

रोजगार के अवसर प्राप्त करने के इच्छुक पुरुष और महिला अभ्यर्थी जो कम से कम कक्षा-8, कक्षा-10, कक्षा-12, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीबीए, एमबीए, आईटीआई, पाॅलिटेक्निक, डिप्लोमाधारी हो. उनकी उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. 15 जनवरी को सुबह 10 बजे श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज के परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय के विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आनॅलाइन अनिवार्य रूप से पंजीकृत होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details