उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले पिलाई शराब फिर सिर कूचकर कर दी हत्या, जानिए वजह - चंदौली खबर

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप सड़क किनारे एक खाली प्लाट में एक युवक का शव मिला. जिसकी शिनाख्त वाराणसी निवासी विक्की शर्मा (35) के रूप में हुई. सिर कूचकर हुई इस नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने वाराणसी के हिस्ट्रीशीटर मिलन विज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या
पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या

By

Published : Jul 24, 2021, 4:47 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप सड़क किनारे एक खाली प्लाट में सिर कूचकर विक्की शर्मा की हुई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने वाराणसी के हिस्ट्रीशीटर मिलन विज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार विक्की बनारस में मिलने के नाम पर वसूली करने लगा था. वहीं एतराज जताने पर विक्की अपने रिश्तेदारों मे माध्यम से पुलिस को मिलन के खिलाफ शिकायत भी करवाता था.

एएसपी दयाराम सरोज
एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप सड़क किनारे एक खाली प्लाट में शव मिला था. जिसकी शिनाख्त वाराणसी निवासी विक्की शर्मा (35) के रूप में हुई. मृतक का सिर कूचा हुआ था. मामले में अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए मुगलसराय कोतवाली समेत स्वाट व सर्विलांस टीम को कार्य पर लगा दिया गया.इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की विक्की शर्मा की हत्या में शामिल तीन लोग मिलन विज, रोशन उपाध्याय व अमित मिश्रा निवासी वाराणसी गोधना चौराहे के पास खड़े हैं, और बिहार भागने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और थाने ले आई. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिलन‌ विज ने बताया कि विक्की उसके नाम का प्रयोग कर जमीनों व अन्य विवादों को निपटाता था, वहीं इसके एवज में मोटी रकम भी वसूलता था. उसके नाम पर कई जगहों से रुपये भी वसूले थे. जब उसकी इस हरकत एतराज जताया तो वह अपने रिश्तेदारों के माध्यम से उसके खिलाफ वाराणसी के पुलिस अधिकारियों झूठी शिकायत भी करता था. यह भी पढ़ें- चंदौली में मिला बिहार से अगवा 8 साल का मासूम, तीन महीने पहले हुए अपहरणवाराणसी का हिस्ट्रीशीटर रहा मिलन, ने बताया कि 19 जुलाई को जब वे अपने मित्र रोशन व अमित के साथ विशेश्वरगंज स्थित एक भोजनालय में खाना खा रहे थे, तभी नशे में धुत होकर विक्की वहां आया. इसके बाद वह हम लोगों के साथ ही शराब पीने लगा. पीने के बाद उसने और शराब पीने की जिद करने लगा. जिसके साथ ही वह नशे में होकर हमलोगों से गलत बात भी करने लगा. इसके बाद दो गाड़ियों पर सवार होकर विक्की को साथ लेकर पड़ाव ले आए. जहां बिना समय गवांए विक्की शर्मा को ठिकाने लगाने के लिए पड़ाव चौराहे से आगे सुनसान जगह ले गए. एक खाली स्थान देखकर विक्की शर्मा की तीनों ने ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी.पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल खून लगी ईंट, एक टूटा हुआ बेल्ट, मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. इस खुलासे में मृतक का मोबाइल बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details