मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव के युवक द्वारा जान देने का मामला सामने आया है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया गया कि हाल में युवक की अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी. इसके बाद युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद उसने जान दे दी. उसकी मौत से परिजन दुखी है.
मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ निवासी अनिल कुमार मंगलवार की देर रात अपने घर पहुंचा और जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.