मुजफ्फरनगरःशनिवार को मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में चल रही कई विकास के कामों का उद्घाटन किया. जिसमें एमडीए के बनाये गये फुटपाथ पथ और दूसरे विकास के काम शामिल है.
केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री ने किया MDA के विकास कार्यों का उद्घाटन - स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बलियान मुजफ्फरनगर पहुंचे. जहां उन्होंने महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में एमडीए के बनाये गये फुटपाथ पथ और बाकी के विकास कामों की पूजा-अर्चना के बाद उद्घाटन किया.
![केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री ने किया MDA के विकास कार्यों का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री ने किया MDA के विकास कार्यों का उद्घाटन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11000768-430-11000768-1615701272309.jpg)
MDA ने कराया निर्माण का काम
मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में पहले भी ओपन जिम और शहीद स्मारक के निर्माण का काम एमडीए ने ही कराया था. इसके साथ ही 151 फीट ऊचे तिरंगे का भी उसने ही निर्माण कराया है. जिसका उद्घाटन-लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया था. फुटपाथ पथ का उद्घाटन होने पर जिलेवासियों को सुबह घूमने-फिरने, वर्जिश करने और कसरत करने की सुविधा मिलेगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद रहे.