मुजफ्फरनगर:जिले की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 तमंचे, 6 कारतूस और बैंक में की गई चोरी के सामान भी बरामद किए हैं.
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में तीन बैंक लुटेरे गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में बैंक लुटेरे गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे, 6 कारतूस और बैंक से चोरी हुए कम्प्यूटर, कीबोर्ड आदि सामान भी बरामद किए हैं.
दरअसल, शनिवार को एक्सिस बैंक भैसाना में लूट की वारदात देने के लिए घूसे बदमाशों ने लॉकर तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया. हालांकि लॉकर का ताला तोड़ नहीं सके. इसके बाद बदमाशों ने बैंक में रखे कम्प्यूटर, कीबोर्ड आदि सामान लूट ले गए.
बुढ़ाना पुलिस ने 12 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाश शिवा, अजय, सन्नी निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 तमंचे, 6 कारतूस और लूट के उपकरण बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने खुलासा करने के बाद तीनों शातिर लुटेरों को सलाखों के पीछे भेज दिया.