उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में नहीं है पेट्रोल की कमी अफवाहों पर न दें ग्राहक ध्यान: अखिलेश गुप्ता - Petroleum Dealers Association Muzaffarnagar

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरनगर के साथ आस-पास के इलाकों में पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है. ग्राहक इसपर ध्यान न दें.

etv bharat
पेट्रोल-डीजल

By

Published : Jun 16, 2022, 9:40 PM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत की अफवाहों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने खारिज कर दिया है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष ने दावा किया है कि जिले में पेट्रोल-डीजल की किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) की सप्लाई ना आने से पेट्रोल-डीजल का संकट खड़ा हुआ है, जबकि इंडियन ऑयल के पंपों पर तेल मिल रहा है.

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरनगर के साथ आस-पास के इलाकों में भी पेट्रोल-डीजल की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं है. हालांकि, एचपीसीएल यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की सप्लाई में कुछ दिक्कतें आई हैं, उसे भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा. इसको लेकर एचपीसीएल काफी गंभीर है. गुप्ता ने बताया कि यूक्रेन और रसिया के बीच हुए युद्ध की वजह से भी कुछ दिक्कतें आई हैं. उन्हें जानकारी मिली है कि एचपीसीएल का रसिया के साथ सप्लाई को लेकर हुआ डायरेक्ट सौदा भी कैंसल हो गया है. रिलायंस के पेट्रोल पंप बंद हो गए, क्योंकि उनके क्रय और विक्रय में बहुत फर्क हो रहा था.

जानकारी देते हुए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता

यह भी पढ़ें-किसान बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें: राकेश टिकैत

वहीं, अखिलेश कुमार गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. जबकि ग्राहकों का कहना है कि उन्हें पेट्रोल की कोई कमी नहीं, जितना पेट्रोल वे लेने आते हैं, उतना उन्हें मिल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details