उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल - मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की जमकर धुनाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. शिक्षक पीड़ित छात्रा के गांव में माफी मांगने पहुंचा तो उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी गई. वहीं, एक अन्य क्षेत्र में शिक्षक व उसके परिवार पर छात्रा के अपहरण के मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुजफ्फरनगर

By

Published : Mar 15, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 7:03 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक अपनी गरिमा खोते नजर आ रहे हैं. जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र बंजारान इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाला एक शिक्षक अपनी छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है. वहीं, दूसरे मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के अध्यापक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा. छात्रा के परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया तो मामला तूल पकड़ता देखकर अध्यापक, छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंचा. इस दौरान छात्रा और अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी. मारपीट का यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में ले लिया.

शिक्षक की पिटाई

छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की धुनाई
मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना में शनिवार को इंटर कॉलेज में पढ़ने आई छात्रा के साथ इसी इंटर कॉलेज के अध्यापक ने छेड़छाड़ कर दी. छात्रा ने स्कूल से घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. छात्रा के परिजन उसे लेकर रोहाना चौकी पर आ गए. अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ के विरोध में क्षेत्र के कुछ अन्य लोग भी चौकी पर आ गए. कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने चौकी पर हंगामा कर दिया. इसी बीच आरोपी अध्यापक स्कूल से मौका देखकर फरार हो गया. काफी देर तक चौकी पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया. मामला तूल पकड़ने पर आरोपी अध्यापक छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंच गया. कुछ लोगों ने अध्यापक को मौके पर पकड़ लिया. गांव में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अध्यापक को सरेआम चप्पल से पिटाई की सजा सुनाई गई. पीड़ित छात्रा व अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने अध्यापक के साथ मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस गांव में पहुंच गई और आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया. शहर कोतवाल योगेश शर्मा का कहना है कि छात्रा के परिजन और अन्य कुछ लोगों को थाने पर बुलाया गया है. अध्यापक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. अभी तक इस मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने कोई तहरीर थाने में नहीं दी है.

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस

ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक छात्रा को लेकर फरार
शहर कोतवाली क्षेत्र से एक अध्यापक प्रेम प्रसंग में छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा आरोपी अध्यापक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी. छात्रा की मां ने आरोपी अध्यापक और उसके परिवार के लोगों पर बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. एक ही मोहल्ला निवासी छात्रा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंजारान निवासी अध्यापक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी. छात्रा की मां का कहना है कि उसकी बेटी शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी तलाश करने पर उसकी बेटी का कुछ पता नहीं चला. आरोप है कि परिवार के लोग आरोपी के घर बेटी के संबंध में जानकारी करने के लिए पहुंचे तो उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौच कर दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अध्यापक व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details