मुजफ्फरनगर: सावन में हर साल लाखों कांवड़िये विशेष स्थान से जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. वहीं कुछ ऐसे कांवड़िये होते हैं, जो अपने विशेष अंदाज के लिए लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. उन्हीं कांवड़ियों में से एक हैं गोल्डन बाबा जो इस बार 14 किलो सोना पहनकर हरिद्वार से अपने दिल्ली आश्रम कांवड़ लाए हैं और यह उनकी 26वीं कांवड़ यात्रा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गोल्डन बाबा से बातचीत की.
- गोल्डन बाबा हर साल की भांति इस बार भी हरिद्वार से अपने दिल्ली आश्रम कांवड़ लेकर पहुंचे.
- गोल्डन बाबा की यह 26वीं कांवड़ यात्रा है.
- इस बार गोल्डन बाबा 14 किलो सोना पहनकर कांवड़ लाए हैं.
- गोल्डन बाबा सोने को ही अपना ईष्ट देव मानकर उनकी पूजा करते हैं.
- कांवड़ यात्रा के दौरान जिस जगह गोल्डन बाबा का काफिला रुकता है, वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ जुट जाती है.
जानिए क्या कहा गोल्डन बाबा ने-
गोल्डन बाबा का कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें कांवड़ लाने से मना किया था, लेकिन शिवभोले की कृपा से वह 26वीं कांवड़ ला रहे हैं. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से इस बार उन्होंने पिछले साल से सात किलो कम सोना पहना है. पिछले साल उन्होंने करीब 21 किलो सोने के आभूषण पहने थे.