उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में चली गोली, तीन घायल - मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में चली गोली.

By

Published : Aug 31, 2019, 3:33 AM IST

मुजफ्फरनगर:सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों में मामूली कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी , जिसमें बाप-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

तीनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को मेरठ रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने बाप-बेटों सहित तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क का है. जहां दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायल लोगों में बाप और उनके दो बेटे हैं.

हमला करने वाले पक्ष ने लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां गंभीर हालत के चलते घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया.

घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी
पुलिस ने मौके से गोली चलाने वाले हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: आरएसएस नेता को मारी गोली, हालत गंभीर

किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले से ही मुकदमे बाजी चल रही है. शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. इससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
-अभिषेक यादव ,एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details