मुजफ्फरनगरः पुरकाजी देहात के राजकीय इंटर कॉलेज में दूसरे राज्यों से आए 43 श्रमिकों को रखा गया है. राजकीय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए श्रमिकों का जिला मुख्यालय से आई टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया है. ये सभी श्रमिक अलग-अलग जगहों से आए हुए हैं.
मुजफ्फरनगर पहुंचे 43 श्रमिक, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल - coronavirus
यूपी के मुजफ्फरनगर में दूसरे राज्यों के पहुंचे 43 श्रमिकों को क्वारंटाइन किया गया है. जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन किए गए 43 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.
पुरकाजी देहात में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में प्रशासन के निर्देशनुसार 60 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां पर बाहर से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. अभी तक यहां पर 43 लोग आ चुके है. इनमें से 27 श्रमिक है जो राजस्थान से आए हुए है. जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन किए गए 43 लोगों के सैंपल लिए हैं.
वापस लौटे श्रमिकों का कहना है कि उन्हें राजस्थान में भी क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन की अवधि समाप्त होने के बाद, वे सभी यहां पर आए है. कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन-3 घोषित किया गया है.