घर-घर नहीं पहुंच सकती पुलिस, हर परिवार को मिले शस्त्र लाइसेंस : साध्वी प्राची - sadhvi prachi said to up government
मुजफ्फरनगर पहुंची फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने सरकार से सभी हिंदुओं को बेटियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाने की मांग की है. साध्वी प्राची का कहना है कि आए दिन बेटियों के साथ लव जिहाद और छेड़छाड़ की घटना होती है. बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार हिंदुओं को शस्त्र लाइसेंस दे.
मुजफ्फरनगर: फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची गुरुवार को एक निजी कार्य से जनपद पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बेटियों की सुरक्षा के बारे में बात की. साध्वी प्राची ने बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से हिन्दू परिवारों को मुफ्त में शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है. साध्वी प्राची ने लव जिहाद और बेटियों के साथ आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने और बेटियों की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार से हिन्दू परिवारों को मुफ्त में शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है.