उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर-घर नहीं पहुंच सकती पुलिस, हर परिवार को मिले शस्त्र लाइसेंस : साध्वी प्राची - sadhvi prachi said to up government

मुजफ्फरनगर पहुंची फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने सरकार से सभी हिंदुओं को बेटियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाने की मांग की है. साध्वी प्राची का कहना है कि आए दिन बेटियों के साथ लव जिहाद और छेड़छाड़ की घटना होती है. बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार हिंदुओं को शस्त्र लाइसेंस दे.

फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची
फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची

By

Published : Oct 30, 2020, 2:33 PM IST

मुजफ्फरनगर: फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची गुरुवार को एक निजी कार्य से जनपद पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बेटियों की सुरक्षा के बारे में बात की. साध्वी प्राची ने बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से हिन्दू परिवारों को मुफ्त में शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है. साध्वी प्राची ने लव जिहाद और बेटियों के साथ आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने और बेटियों की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार से हिन्दू परिवारों को मुफ्त में शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है.

फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि मुजफ्फरनगर में बिटिया के साथ लव जिहाद का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मुजफ्फरनगर ही नहीं पूरे देश में लव जिहाद पूरी तरह से फेल रहा है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में निकिता तोमर की गोली मारकर लव जिहादियों ने हत्या की. मैं सरकार से मांग करती हूं कि सरकार हिंदुओं का वोट लेती है तो हिंदुओं की बेटियों की रक्षा क्यों नहीं करेगी. हिंदुओं को अब लाइसेंस फ्री दिया जाए और हर हिंदुओं को भी मांग करनी चाहिए, तभी वह इन लव जिहादियों से अपनी बेटी की रक्षा कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि आज के समय में जो अत्याचार, अनाचार और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, या फिर उनको गोलियों से मारा जा रहा है, उनकी सुरक्षा के लिए सरकार उन्हें लाइसेंस दे. बेटियों की सुरक्षा के लिए हमें लाइसेंस चाहिए. सरकार हिंदुओं के वोट बैंक से बनी है. चाहे वह आज यूपी की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो जब हर हिंदू के घर पर लाइसेंस होगा तो लव जिहादी डरेगा और इस तरह के काम नहीं करेगा. लव जिहादियों को फांसी की सजा होनी चाहिए ना सुनवाई होनी चाहिए ना अपील होनी चाहिए बस ठुकाई होनी चाहिए और जल्दी से जल्दी उन्हें फांसी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details