मुज़फ्फरनगर: प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भले ही सख्ती बरतने का निर्देश दे रहा हो, लेकिन प्रत्याशियों पर इसका कोई खास असर नहीं हो रहा है. प्रत्याशी आए दिन अपने वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेड़ी का है, जहां प्रत्याशी खुलेआम अपने वोटरों को दावत परोस रहे हैं.
प्रधान प्रत्याशी ने दी चिकन पार्टी यह है पूरा मामला
चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. बुधवार देर शाम ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी लियाकत अली ने आचार संहिता को ताक पर रख कर गांव में चिकन पार्टी का आयोजन किया. लोगों ने इस मौके पर जम कर चिकन का आनंद लिया. जब इस चिकन पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो सभी के होश उड़ गए. इतना ही नहीं पार्टी में खुल कर कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही थी.
पढ़ें:अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
प्रधान प्रत्याशी की नॉन वेज पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आनन-फानन में जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधान चुनाव के प्रत्याशी लियाकत अली सहित 15 लोगों को नामजद करते हुए और 30 से 35 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ आचार संहिता सहित कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.