मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. छापेमारी में पुलिस ने अवैध असलहे और असलहा बनाने के उपकरण सहित एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह तस्कर आस-पास के इलाकों में अवैध असलहों की तस्करी करता था.
जानें पूरा मामला
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार मोहल्ले का है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए.
- पुलिस ने मौके से एक तस्कर कंवर को भी गिरफ्तार किया है.