मुजफ्फरनगर: जनपद में बुढ़ाना पुलिस द्वारा मेरठ-शामली हाईवे के चौकी बायवाला चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. वहीं एक काले रंग की होण्डा सिटी कार नं. HR 26 AC 8922 पुलिस को आती दिखाई दी. पुलिस ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया मगर उन्होंने कार न रोकते हुए कार की स्पीड बढ़ा कर भागने का प्रयास किया.
मुजफ्फरनगर: 40 किलो गांजा के साथ दो शातिर गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन
यूपी के मुजफ्फनगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मुजफ्फरनगर थाना के बुढ़ाना क्षेत्र में 40 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर
जिस पर पुलिस ने कार का पीछा किया और घेराबन्दी करते हुए कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी करने पर 40 किलो गांजा बरामद हुआ.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गांजे के साथ पकड़े गए दोनों शातिरों ने अपने नाम रिजवान, गांव विज्ञाना थाना बुढ़ाना व राममेंहर, गाढ़ी शखावत थाना बुढ़ाना है. पकड़े गए आरोपी पहले भी अवैध गांजा/शराब की बिक्री के आरोप में जेल जा चुके हैं.