उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

OLX पर बेचते थे चोरी की लग्जरी गाड़ियां, पुलिस ने दबोचा - चोरी की लग्जरी गाड़ियां

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने OLX पर चोरी की गाड़ियां बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां(luxury cars) बरामद की हैं.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में पुलिस

By

Published : Sep 21, 2022, 8:29 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में पुलिस ने बुधवार को चार अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो लग्जरी गाड़ियां(luxury cars) बरामद की हैं. चोरों के मुताबिक वे वाहन चोरी कर OLX एप पर बेच देते थे. पुलिस पकड़े गए चारों बदमाशों से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं की पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस को वाहन चोरों के खिलाफ अभियान(campaign against vehicle thieves) चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान भंगेला चौकी एनएच 58 से चार वाहन चोरों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी की दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गईं.

इनमें से एक गुरुग्राम और दूसरी पालम, दिल्ली से चोरी की गई थी. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार वे लोग गाड़ी चोरी करके OLX एप पर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में सीबीआई और सेल टैक्स अधिकारी बन ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों की पहचान सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी साऊथ दिल्ली, कमल पुत्र दयाचन्द और विकास पुत्र महेंद्र निवासीगण समालखा, साउथ वेस्ट दिल्ली एवं कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढसा जनपद झज्जर हरियाणा के रूप में हुई और उनके कब्जे से मारुती सुजुकी ब्रेजा और 1 होंडा अमेज कार बिना नंबर की बरामद हुई है.

पढ़ेंः गर्म मसाले में मिलाई गधे की लीद, फैक्ट्री सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details