उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: चोर के शक में युवक की लात-घूंसों से की पिटाई

मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला में एक युवक की चोर के शक में भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक मोहल्ले में लोगों के घरों में ताक-झांक कर रहा था.

चोर के शक में युवक की लोगों ने की लात-घूंसों से पिटाई

By

Published : Aug 27, 2019, 7:56 AM IST

मुजफ्फरनगर: मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. एक युवक मोहल्ले में लोगों के घरों में ताक-झांक कर रहा था. शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वह मौके से भागने लगा. इस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. यह घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल भी की. सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर कोतवाली ले आई. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में चोरी की कई वारदात हो चुकी हैं.

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी.

इसे भी पढ़ें :-मुजफ्फरनगर: घर में सो रहे आठ माह के मासूम बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण

मामला संज्ञान में आया है. एक युवक शायद चोरी का प्रयास कर रहा था. उसकी कुछ लोगों ने पिटाई की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवक से पूछताछ की जा रही है. जांच और पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details