मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे तीन सदस्यीय ‘पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी’ का गठन किया है. यहां पर कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. बता दें कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद गृह विभाग के मुख्य सचिव ने प्रत्येक जिले में तीन सदस्यीय पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी बनाए जाने के निर्देश दिए थे.
कोविड की निगरानी के लिए 'पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी' गठित
यूपी के मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 'पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी' का गठन किया है. गुरुवार को जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
तीन सदस्यीय कमेटी के ये होंगे सदस्य
सदस्य | पद | मोबाइल नंबर |
मनोज कुमार जाटव | मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट | 9412210309 |
डाॅ. आरके ठकराल | प्रोफेसर एंड एचओडी, पैथोलाॅजी, मेडिकल कॉलेज | 9897007163 |
अमित सिंह | अपर जिला मजिस्ट्रेट | 9454418017 |
समिति की बैठक इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में प्रतिदिन सुबह 11ः30 बजे आयोजित की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्र की शिकायतों के निस्तारण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित उप जिलाधिकारी को सीधे जाकर शिकायत कर सकेंगे. साथ ही उप जिलाधिकारी ऐसी शिकायतों को पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी को निस्तारण के लिए संदर्भित करेंगें. इसके बाद कमेटी माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराएगी. प्रतिदिन की आख्या उत्तर प्रदेश शासन, गृह विभाग लखनऊ को प्रेषित की जाएगी.