उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: लखनऊ में हुई हत्या के वादी की गोली मारकर हत्या - क्राइम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बदमाश की हत्या हुई है, जबकि दूसरा घायल मिला है. वहीं पुलिस कई मामलों के तहत इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पर हमला गैंगवार के तहत हुआ है.

लखनऊ में हत्या के वादी की गोली मारकर हत्या
लखनऊ में हत्या के वादी की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 24, 2020, 7:28 AM IST

मुजफ्फरनगर: बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत रोड पर देर रात प्रशांत नाम के युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वहीं कुछ ही दूरी पर सौरभ गोटी नाम का एक व्यक्ति भी लहूलुहान हालत में मिला है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल सौरभ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि मृतक प्रशांत बागपत का रहने वाला था, जिसके ममेरे भाई लविश की लखनऊ में बीती 17/18 तारीख को हत्या कर दी गई थी, जिसमें प्रशांत वादी था. वहीं प्रशांत का भी क्रिमिनल रिकॉर्ड बताया जा रहा है, जिसे भी पुलिस खंगालने में जुटी है. इसी के चलते हत्या में वादी होने के कारण प्रशांत की हत्या के एंगल पर भी पुलिस अपनी जांच कर रही है.

वहीं घायल सौरभ गोटी बुढ़ाना थाने के इटावा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी देहात की मानें तो लखनऊ में हुई लविश की हत्या में सौरभ भी शामिल था, लेकिन रात में हुई इस घटना में सौरभ के घायल मिलने से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसपर भी पुलिस अपनी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details